• शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024

सोयाबीन के औसत भाव में लगातार कटौती जारी

मुंबई। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की फरवरी 2024 महीने की रिपोर्ट में वैश्विक तिलहन उत्पादन वर्ष 2023-24 में घटकर 6590 लाख टन रहने का अनुमान जताया है। यह कटौती ब्राजील में सोयाबीन और चीन में सनफ्लावर सीड के उत्पादन में भारी कमी की आशंका की वजह से की गई है। हालांकि, इसकी भरपाई बोलविया में सोयाबीन ओर भारत में सरसों की उपज बढ़ने से होगी। यूएसडीए ने सोयाबीन का औसत दाम वर्ष 2023-24 के लिए 10 सेंटस घटाकर 12.65 डॉलर प्रति बुशेल किया है।