• शनिवार, 27 अप्रैल, 2024

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन2 फीसदी तक होंगे महंगे  

मुंबई टाटा ग्रुप की वाहन बनाने और बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपने वाणिज्यिक वाहनों (commercial vehicles) की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल, 2024 से उसके कमर्शियल वाहनों के दाम 2 फीसदी तक बढ़ जाएंगे। गौरतलब है कि इसी सास, जनवरी महीने में टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों (CV) के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाए थे। इस लिहाज से कंपनी की तरफ से यह अब तक का साल का दूसरा इजाफा है। क्या है Tata Motors के वाहनों की कीमत बढ़ने की वजह? कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह पिछली इनपुट लागतों की असर की भरपाई करना चाहती है, इसलिए कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। यह कीमतें अलग-अलग मॉडल के मुताबिक, अलग-अलग लागू होंगी।