• रविवार, 08 सितंबर, 2024

कनोला का उत्पादन 186 लाख टन रहने का अनुमान

मुंबई। एग्रीकल्चर एंड एग्री फूड कनाडा (एएएफसी) ने अपनी जुलाई 2024 महीने की रिपोर्ट में कनोला की खेती वर्ष 2023-24 की तुलना में मामूली घटकर 89 लाख हैक्टेयर रहने का अनुमान जताया है। कनोला के भाव घटने से रकबे में कमी आएगी। जबकि, उत्पादन 186 लाख टन रहने का अनुमान है। कैरी-इन अधिक होने से कुल सप्लाई पिछले सीजन की तुलना में मामूली बढ़कर 205 लाख......