आ…िर्थक प्रगति और विकास के लिए शिक्षा का मार्ग जितना आंकें उतना कम है। इस मोर्चे पर चिंताजनक समाचार है। शिक्षा का दायरा बढ़ा है लेकिन गहनता घटी है। कई वर्ष़ों स्कूल में निकालने के बाद भी कुछ विद्यार्थी पढ़ने और सरल अनुमान जैसे बुनियादी बातों को भी सीख नहीं सकते। गैर मुनाफा लायक संस्था `प्रथम' का शिक्षा की हालत के बारे में 2023 के लिए वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 14-18 वर्ष की कन्याओं-किशोरो में से 84 प्रतिशत कम से कम 8 वर्ष स्कूल में गए होते हø।