दुनिया में एक नए प्रकार का सोने का युग आ गया है। सोने में अभूतपूर्व तेजी का माहौल है। पिछले एक साल में निवेशकों ने सोने में बंपर पैसे डालकर उसका मूल्य 40 प्रतिशत बढ़ाकर 2700 डॉलर के भी पार पहुंचा दिया है। इस तेजी की गूंज हर जगह सुनी जा रही है। अमेरिकी रिटेलर कॉस्टको और साउथ कोरियाई रिटेल चैन सीयू के दुकानों में भी सोना बेचा जाने लगा है क्योंकि महंगाई की मार और युद्ध.....