• शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024

पेंट-शर्ट के बाद सूट के कपड़ों की मांग में गिरावट 

पांच वर्ष पूर्व क्लाथ मार्केट में लाखों रुपये का पेंट और शर्ट का कपड़ा बिकता था जो अब नब्बे प्रतिशत कम हो चुका है। पिछले दो वर्ष़ों से लेडिज सूट के कपड़े की मांग में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी हालत के चलते कपड़े कि खुदरा कारोबारियों पर सबसे अधिक मार पड़ रही है। क्लाथ मर्च़ेंट अब नए काम की तलाश में है। पांच साल पहले तक ज्यादातर लोग पेंट शर्ट का कपड़ा खरीद कर पेंट शर्ट सिलवाते थे। वर्तमान में में सिलाई के रेट रेडिमेड पेंट शर्ट के बराबर तक पड़ जाते हैं।