• शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024

चौद्वारा में एकीकृत कपड़ा निर्माण इकाई में रु.3,000 करोड़ का होगा निवेश

उड़ीसा कैबिनेट ने वेलस्पन समूह की परियोजनाओं हेतु विशेष प्रोत्साहन पैकेज की दी मंजूरी

हमारे संवाददाता

भुवनेश्वर । उड़ीसा सरकार की तरफ से एक बड़े फैसले में जो कि उड़ीसा के औद्योगिक और आर्थिक परिदृश्य को महत्वपूर्ण रुप से बढावा देने का वादा करता है।जिसको लेकर उड़ीसा सरकार के मंत्रिमंडल ने 5 दिसम्बर 2023 को द्वार,कटक,नीलड़ंगरी और संबलपुर में वेलस्पन समूह की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए एक विशेष प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दे दी।जिसमें 6600 करोड़ रुपए से अधिक के संयुक्त निवेश और 20,000 से अधिक की रोजगार क्षमता वाली यह परियोजनाएं उड़ीसा में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए तैयार है।  

दरअसल उड़ीसा कैबिनेट की तरफ से वेलस्पन समूह की परियोजनों के लिए विशेष प्रोत्साहइन पैकेज की मंजूरी दी है।जिसमें चौद्वारा में एकीकृत कपड़ा विनिर्माण इकाई,3,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ चौद्वारा में कपड़ा निर्माण परंपरा को पुनर्जीवित करने जा रही है।इस परियोजना से 10,000 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां और इतनी ही संख्या में अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न होने की उम्मीद है जो कि इस क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक ताने बाने पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी।वहीं इस बनाई गई भूमिकाओं की विविधता विनिर्माण से लेकर प्रबंधन तक फैलेगी जिसके लिए व्यापक कौशल विकास पहल की आवश्यकता होगी और इस क्षेत्र में मजबूत मानव संसाधान विकास में योगदान दिया जाएगा।वहीं वेलस्पन अपनी समूह कंपनी वेलस्पन वन के माध्यम से इसी परिसर 4में एक आधुनिक मल्टी मॉडल वेयरहाउसिंग कॉम्पलेक्स भी स्थापित करेगा जिसका उपयोग कैप्टिव और वाणिज्यक सेवाएं प्रदान करने और आगे रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए किया जाएगा।