• मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024

इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की बिक्री बढ़ने का अनुमान : टेलीविजन, एसी और रेफ्रीजरेटर की मांग 

भाव में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि के बावजूद ग्राहकों में सरल हफ्ता पद्धति से खरीदी का आकर्षण बढ़ा

हमारे प्रतिनिधि

सूरत। एक तरफ महंगाई बढ़ रही है जिसके कारण लोगों की खरीद शक्ति घटी है इसके बावजूद एक से बढ़कर एक ब्याज में राहत वाली थोक लोन और सरल हफ्ता पद्धति के कारण ग्राहक लक्जरियस चीज वस्तुओं को खरीदने के लिए बाजार में रहे है, जो दर्शात है कि बाजार का सेंटिमेंट बदला है। इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स चीज वस्तुओं का बाजार कैसा रहेगा। इसका जानने का प्रयास करते हुए इस वर्ष बिक्री में सुधार होने की संभावना देखी जा रही है। 

भाव में 10 प्रतिशत की वृद्धि होने के बावजूद टेलीविजन, एसी, रेफ्रीजरेटर सहित इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की बिक्री सुधरेगी। ग्राहकों को चीज वस्तुओं में आकर्षण प्रतिफल और लोन का हफ्ता चुकाने में आती सरल पद्धति के कारण आते गृह उपयोगी ऐसे इलेक्ट्रॉनिक होम एप्लांसिस खरीदने के लिए बाजार तक रहे ø विशेषकर शीत ऋतु में एयरकंडिशनर की बिक्री सुधरने की जानकारी विक्रेता दे रहे ø