• शनिवार, 23 सितंबर, 2023

एएएफसी ने कनोला के भाव में की कमी   

मुंबई। एग्रीकल्चर एंड एग्री फूड कनाडा (एएएफसी) ने अपनी मई महीने की रिपोर्ट में कहा है कि कनोला का रकबा मामूली बढ़कर 87 लाख हैक्टेयर रहने की संभावना हैं जबकि इसका उत्पादन 184 लाख टन पहुंचने की संभावना है।