• मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024

कमजोर मांग से सफेद तिल का भाव घटने की संभावना  

मुंबई। दक्षिण कोरिया के हाल के टेन्डर के कारण सफेद तिल के भाव में हुए सुधार अब अटक गए है और भाव एक बार फिर नीचे गए है। यदि दक्षिण कोरिया का नया सफेद तिल का टेन्डर सही समय पर आए तो स्थानीय बाजार में तिल का भाव सुधर सकता है अन्यथा इसकी संभावना काफी कम है।

व्यापारियों का कहना है कि दक्षिण कोरिया के फिलहाल के टेन्डर के कारण सफेद तिल के भाव में वृद्धि हुई थी लेकिन इसमें 15-20 रुपए प्रति किलो घट गया है। यह छह हजार टेन्डर में से भारत को 4800 टन का निर्यात ऑर्डर मिला था। जबकि अफ्रीकन देशों को 1200 टन का ऑर्डर मिला था। सफेद तिल के लिए यह टेन्डर 2050-2140 डॉलर प्रति टन है। जिन देशों के निर्यातकों को यह ऑर्डर मिला है उनके पास अपना 70-80 प्रतिशत का स्टॉक है। जिसके कारण स्थानीय बाजार में कीमतों पर कोई असर नहीं होगा।

टेन्डर के बाद सोर्टेक्स सफेद तिल की कीमत घट के 162-163 रुपए प्रति किलो हो गई है। व्यापािरयों का कहना है कि जो साउथ कोरिया का दूसरा टेन्डर जल्दी आए तो भाव सुधर सकते है। हल्के तिल का भाव अभी 190-192 रुपए प्रति किलो बोला जा रहा है।