• मंगलवार, 05 दिसंबर, 2023

जीरे की निर्यात मांग दिवाली तक सुस्त रहने की संभावना

मुंबई। भारतीय जीरे की निर्यात मांग बीते दो महीनों सुस्त है और इन दिनों यह बेहद सुस्त। निर्यातकों का मानना है कि दिवाली तक जीरे की निर्यात मांग ढीली ही रह सकती है। दिवाली बाद उम्मीद है कि जीरे के निर्यात सौदों में इजाफा होगा। इस मांग के आने पर जीरे के भावों में उछाल आने की संभावना है। 

निर्यातकों का कहना है कि जीरे की निर्यात मांग इन दिनों बेहद सुस्त है। जीरे के निर्यात भाव भले ऊंचे बोले जा रहे हैं लेकिन मांग कमजोर है। उम्मीद है कि दिवाली के बाद निर्यात मांग में इजाफा होगा। अभी तो देश में चीन से जीरा रहा है जिसका फिर से निर्यात किया जा रहा है। आयातित जीरे का 90 दिनों में फिर से निर्यात करना होता है, अतब् निर्यातक अभी इसमें लगे हैं। निर्यातकों का कहना है कि जनवरी-फरवरी में जीरे की नई फसल के अनुमान सामने आने लगेंगे, ऐसे में नए जीरे की आवक के बाद ही निर्यात मांग शुरु होगी। इस तरह अधिक जानकारी के लिए हमारा ई-पेपर पढ़ें