• मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024

चीनी मजबूत : कालीमिर्च, जीरा में हल्की नरमी

हमारे संवाददाता

इंदौर गत् हप्ते इंदौर सियागंज मंडी में ग्राहकी सामान्य रही   व्यापारिक क्षैत्रो से मिली खबर के अनुसार किराना जींसो में उंचे भाव पर  ग्राहकी का अतिरिक्त दबाव नही है  शक्कर पर दाम तेज होकर उंचे बने हुएं है   शक्कर गत् हप्ते 3970-4000 रू तक थोक मे मजबूत होना बताई जा रही थी शक्कर में इस माह और आगे के माहों में अधिक त्योहार है और उपभोक्ता त्योहारी मांग निकलती रहेगी  इससे व्यापारी मांग बढ जाने से तेजी होना बताया जा रहा था। मुख्य किराना घटक लालमिर्च, हल्दी, जीरा, काली मिर्च,धनिया, साबुदाना, नारियल, गोला, सभी उंचे भाव पर है नारियल की मांग मांग कमजोर रहने से  भाव टूटकर 1900-1950 रू तक  हो गये बताएं गये है इन दिनो नारियल की आवके 2-3 गाडी की  कमजोर रही है  बताया जा रहा हे गोला की मांग रहने से गोला का भाव तेज होना बताया जा रहा था गोला कभाव 110-125 रू प्रति किलो थोक में बताया जा रहा है अधिक जानकारी के लिए हमारा ई-पेपर पढ़ें