• मंगलवार, 05 दिसंबर, 2023

वाहनों का निर्यात चार महीने में 24 प्रतिशत घटा  

अप्रैल से जुलाई के बीच एक्सपोर्ट 18,55 लाख से घटकर 14.05 लाख वाहन

मुंबई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की बिक्री प्रोत्साहक रही लेकिन निर्यात के मोर्चे पर कामकाज निराशाजनक देखने को मिला। 

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यु. एसोसिएशन (एसआईएएम) की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जुलाई 2023 के चार महीने की समयावधि में वाहनों की कुल निर्यात 24 प्रतिशत घटकर 14,05,958 इकाई रहा। जो गत वर्ष इसी समयावधि में 18,55,974 इकाइ रहा था।