• मंगलवार, 05 दिसंबर, 2023

सेबी, जरा संभलकर...

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कामकाज का समय बढ़ाकर शाम को 6 से रात 9 बजे के दौरान सौदा करने देने के लिए एनएसई के अनुरोध को सेबी ने अनुकूल प्रतिभाव दिया है, लेकिन आखिरी निर्णय लेने से पहले उसे और विचार विमर्श करने की जरूरत प्रतीत हो रही है। कामकाज का समय बढ़ने के साथ धंधे का वॉल्यूम बढ़ेगा और निवेशकों को पश्चिमी देशों में होती उथल-पुथल के सामने बेहतर सुरक्षा मिलेगी, लेकिन उसके सामने दलाल फर्म़ें, एक्सचेंज और क्लियरिंग हाउस पर काम और खर्च का दबाव बढ़ेगा।