• मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024

पीएलआई योजना बल्क ड्रग्स के लिए चीन पर अवलंबन घटाने हेतु निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका   

केन्दीय आरोग्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में कहा कि भारत दवा उद्योग के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना पिछले डेढ़ वर्ष़ों में 38 सक्रिय औषधियों को घटाकर (एक्टिव फार्मास्युटिकल इन्ग्रेडिएन्ट्स-एपीआई) का उत्पादन शुरू किया है। भारत अभी इन चीजों का आयात करता है। उल्लेखनीय है कि भारत एपीआई के लिए चीन पर बहुत हद तक निर्भर है। डोकलाम सीमा पर चीन के साथ 2017 की झड़प के बाद भारत को सक्रिय फार्मा घटकें की अपनी आत्मनिर्भरता व्यूहरचना पर पुनर्विचार करने की जरूरत पड़ी है कारण कि फार्म्युलेशन उद्योग के लिए जरूरी एपीआई का 95 प्रतिशत आयात चीन से होता है।