• मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024

थोक-रिटेल परिधानों में मलमास पूर्व वैवाहिक ग्राहकी अच्छी  

दिल्ली में फरवरी में भारत मंडपम में लगने वाले टेक्सटाईल एक्सपो हेतु इंदौर के व्यापार जगत को जानकारी देने हेतु  वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री राजिव सक्सेना पधारे एक्सपो हेतु .प्र. टेक्सटाईल एसोसिएशन ने विशेष कार्यक्रम इंदौर की एक स्थानीय होटल मे  किया भारत की बढती ईकॉनामी मे टेक्सटाईल का अधिक योगदन रहता है इसी पर फोकस करते हुए श्री राजिव जी ने   इंदौर और . प्र. के व्यापारियों को  दिल्ली में होने वाले इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाने हेतु आमंत्रण दिया उन्होने कहां कि विश्व में बढते वस्त्रोद्योग  में भारत का योगदान अधिक बढे ऐसी व्यवस्था को भारत हित में बढाना है उन्होने इस अवसर पर 5 एफ डिजाईन शब्द का उपयोग किया और इसका महत्व बताया कि 5 एफ में शमिल, कृषि फाम्र, फाईबर, फैक्ट्री, फैशन और फारेन निर्यात के लिये ये सब एक ही इस आयोजन छत के नीचे रहेंगे