आलोच्य सप्ताह मे बाजारो मे कामकाज कम होने से धागे के भाव पडे हुए है। मल मास के महीने मे मंदी के चलते सभी कारोबारियो मे कामकाज न होने को लेकर काफी परेषानी महसूस की जा रही है। मल मास का महीना पूर्ण होने के साथ ही आने वाले दिनो मे कामकाजो मे सुधार की पूरी समभावना है। त्योहारो को देखते हुए काराबारी मालो को तैयार करने मे लगे है। सावर की मंडियो से आर्डर धीमि गति आना मानकर के काम कर रहे है।
व्यापारिक सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार धागे के भाव पडे हुए है। धागे मे कपडा मंडियो से काम नही निकलने से मिलो को धागा जितना उइना चाहिये उतना नही उठ रहा है। बढिया मिलो के धागे कामकाज के अभाव मे मुलायम ही चल रहे है। अधिकांष कपडा बनाने वाली मंडियो मे उत्तर प्रदेष, हरियाणा व राजस्थान आदि प्रान्तो मे एक जमाना ऐस था जब बढिया क्वालिटी का कपडा बनता था ।