• मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024

साड़ी, लहंगा-चुनरी, लांचा, गरारे-शरारे में वैवाहिक बिक्री मंद

लेडीज सूट्स, दुपट्टा स्टोल, शॉल, लोई जैसी वूलन किस्में की बिक्री बढ़ी

सलवार सूट धोती (प्लाजो स्टाइल),फडी एंब्राइडरी वेलवेट, गोटा पट्टी डिजाइन हडवर्क खाटली वर्क (मशीन वर्क) में क्रेज

हमारे संवाददाता

इस समय दिल्ली के चांदनी चौक आसपास की विभिन्न थोक बाजारों की गली,कूचे,कटरों सहित नई सड़क के मालीवाड़ा, जोगीवाड़ा,चीराखाना सहित नया पुराना मारवाड़ी कटरों की विभिन्न गलियों में वैवाहिक मौसम ऑफ होने से महिलाओं से संबंधित कपड़ों की थोक कारोबारी गतिविधियां धीमी पड़ गई है।ऐसे में थोक व्यापारी अगले चरण के वैवाहिक मौसम को तैयारी करने में जोरशोर से जुट रखे हैं ।ऐसे में अगले चरण के वैवाहिक मौसम जो कि मकर संक्राति के बाद शुरु होगा।जिससे नए साल से महिलाओं के कपड़े में नए सिरे से थोक बिक्री खुलने की सुगबुगाहट शुरु होगी।वहीं लेडीज सूट्स, दुपट्टा, स्टोल, शॉल,लोई जैसी वूलन किस्मों की थोक बिक्री बढ गई है और थोक कारोबार अपने अंतिम चरण में रहेगा क्योंकि शीतकालीन मौसम से संबंधित दिसम्बर के अंत तक ही