• मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024

सूरत के उद्यमी सुरक्षा साधनों के उत्पादन में निवेश कर उद्यम लगाएं : ले. जनरल संजय वर्मा   

सूरत। टेक्सटाइल सिटी और हीरनगरी से प्रख्यात सूरत शहर के उद्यमियों को नई दिशा में उद्यम लगाने की सलाह ले. जनरल संजय वर्मा ने सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में दी। सूरत के उद्यमियों को सुरक्षा साधनों के उत्पादन में रुचि दिखाकर निवेश कर इस क्षेत्र में उद्यम लगाना चाहिए। सूरत के उद्यमी, स्टार्टअप और इनोवेटर्स ने केद्र सरकार द्वारा दी जाती सहायता का लाभ लेकर इस दिशा में काम करना चाहिए।

दी सदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा ग्लोबल कनेक्ट मिशन 84 के अंतर्गत सुरक्षा प्रोक्यूरमेंट ऑफ गर्वमेंट ऑफ इंडिया विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें ले. जनरल संजय वर्मा द्वारा सूरत के उद्यमी और व्यापारियों को सुरक्षा क्षेत्र में जरूरी चीज वस्तुएं के प्रोडक्शन के लिए रहे अवसर तथा केद्र सरकार द्वारा सुरक्षा क्षेत्र की जो प्रोडक्ट की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी।