• मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024

ब्रांडेड फैब्रिक सप्लायर्स के पास माल की डिस्पैच बरकरार  

रिटेल काउंटर्स पर अब भी ग्राहकों का इंतजार

मुंबई। त्योहारों की सुगबुगाहट कपड़ा बाजार में देखी जा रही है। सभी ब्रांडेड फैब्रिक उत्पादकों के पास सेल्स कान्फ्रेंसेस के माल की डिस्पैच बनी हुई है। साथ ही सभी की मार्केटिंग टीम्स भी देशभर की कपड़ा मंडियों की टूरिंग बर निकली हुई है और इनसे भी आर्डर्स प्राप्त हो रहे  हैं ।

पितृपक्ष के चलते रिटेल कारोबार बिल्कुल ही मंदा है, किंतु आगामी सप्ताह से काउंटर्स पर ग्राहकों के आने की उम्मीद बढ़ रही है। त्योहारों की ग्राहकी के चलते रिटेलर्स भी अपनी दुकानों को सजाने की तैयारी कर रहे  हैं  और नए-पुराने माल को मिक्स करने के उद्देश्य से नई खरीदी भी कर रहे  हैं ।

यार्न बाजार : गत कुछ समय से यार्न के दाम बढ़े हुए  हैं । काटन हो या सिंथेटिक यार्न के लगभग 5% रेट बढ़ चुके  हैं । बाजार में धागे की मांग तो फिलहाल कम है, किंतु यार्न बाजार टाइट हो रहा है। बाजार में यार्न की सेल अभी तो कम ही है, किंतु