हमारे संवाददाता
इंदौर । गत् हप्ते दाल-दलहनो का कारोबार कमजोर स्टॉक की हवा और आयात कमजोर रहने तथा त्योंहारी मांग बढने की हवा से भाव उछाले लेते रहे। चना कांटा, तुवॉर और मूंग में त्योहारी मांग बढने तथा आवक दबाव कमजोर रहने से डिमांड बढ रही है और भाव उछल रहे बताएं जा रहे है। इंदौर थोक मंडियो चना उछलकार 6600 रू उंचे मे बिक गया। इसमें गत् हप्ते कोई 300 रू तक उछल गये है । चना की मांग बढ रही है । इसी तरह मूंग और तवॉर और उडद के हाल बताएं जा रहे है। अफ्रिकी तुवॉर और उडद का आया प्रभावित हो रहा है। वहां हडताल और लोडिग परेशानी के चलते स्थानीय बाजारो उपलब्धी कमी आ रही होने से भाव तुवॉर के बढकर महारष्ट्रा का भाव 11500 तवॉर कर्नाटकी का भाव 11700 रू और तवॉर निमाडी का भाव 1100 रू उंचे में पहुंच गया है । इस वर्ष तुवॉर की भारी कमी रही होने का बताया जा रहा है । इससे निमाडी तुवॉर की भारी मांग बाजार मे होना बताई जा रही है । इस वर्ष इसके भाव अधिक उछले बताएं जा रहे है ।