ताराराम सिरवी, व्यापारी
कपड़ा उद्योग में लंबे समय से संघर्ष कर रहे 70 हजार व्यापारी और उद्यमियों के लिए आनेवाले त्योहार नवरात्र और दिवाली अच्छा कारोबार लेकर आनेवाले त्योहारों में से एक है। सूरत कपड़ा बाजार के व्यापारी ताराराम सिरवी का कहना है कि आमतौर पर दिवाली का सीजन बहुत अच्छा जाता है। हालांकि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी का व्यापार अच्छा देखने को मिला है। जबकि अब नवरात्र में बड़े आयोजन और दुर्गापूजा के अवसर पर उनकी दिवाली को लेकर खरीदी निकली है। 35 वर्ष में दिवाली सीजन निफल नहीं गया है। व्यापारियों के पास अभी नवरात्र और दुर्गापूजा को लेकर अच्छे ऑर्डर हø। इसके बाद दिवाली को लेकर भी अच्छी मांग निकलेगी ऐसी आशा है। इस वर्ष दिवाली तक सूरत टेक्सटाइल मार्केट में करोड़ रुपए का व्यापार होगा।