उत्तर भारत में पिंक बॉलवर्म के प्रकोप से
हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । इस साल उत्तर भारत के कपास उत्पादक प्रमुख राज्यों में पंजाब,हरियाणा और राजस्थान में पिंक बॉलवर्म (पीबीडब्ल्यू) कीट से बीटी कपास की फसल को बुरी तरह से नष्ट कर दिया है।जिससे किसानों की कपास फसल का कम से कम 80-90 प्रतिशत तक पिंक बॉलवर्म के संक्रमण से क्षतिग्रस्त हो गया है।यह दो दशकों में इस कीट से होने वाली सबसे गंभीर क्षति है।