• गुरुवार, 21 नवंबर, 2024

कपास बुनाई और साड़ी कलात्मकता का स्वर्ण तमिलनाडु का विरुधुनगर

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली तमिनाड़ु के दक्षिण इलाके में स्थित विरुधुनगर जिले ने कपास उत्पादन और कपड़ा उत्कृष्टता के गढ में अपनी प्रतिष्ठता अर्जित की है।इस क्षेत्र की उपजाऊ करिसल मिट्टी मजबूत कपास की फसल पैदा करती है जिससे यह कताई और बुनाई क्षेत्रों को शामिल करते हुए कपास उद्योग का केद्र बन गया है।