हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । तमिनाड़ु के दक्षिण इलाके में स्थित विरुधुनगर जिले ने कपास उत्पादन और कपड़ा उत्कृष्टता के गढ में अपनी प्रतिष्ठता अर्जित की है।इस क्षेत्र की उपजाऊ करिसल मिट्टी मजबूत कपास की फसल पैदा करती है जिससे यह कताई और बुनाई क्षेत्रों को शामिल करते हुए कपास उद्योग का केद्र बन गया है।