• शनिवार, 04 मई, 2024

मसूर का निर्यात 38 फीसदी घटने के आसार 

मुंबई। एग्रीकल्च र एंड एग्री फूड कनाडा (एएएफसी) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2023-24 में मसूर का उत्पोदन 33 फीसदी घटकर 15 लाख टन रहने के असार है। कनाडा में हरी मसूर का उत्पा दन बढ़कर चार लाख टन जबकि लाल मसूर का उत्पा2दन घटकर 10 लाख टन रहने की संभावना है। उत्पाकदन में गिरावट की वजह से कुल सप्ला ई तकरीबन दस लाख टन घटने के आसार हैं।