• बुधवार, 08 मई, 2024

मूंगफली और मूंगफली दाने के भाव रहेंगे स्थिर

मुंबई। अमेरिका, यूरोप और पश्चिमी देशों में अब क्रिसमस पर्व की छुट्टियां नजदीक आने से मूंगफली दाने की मांग घटेगी। क्रिसमस के बाद चीन में लूनार न्यू ईयर की वजह से चीन और वियतनाम की भी मांग थम जाएगी। भारतीय मूंगफली दाने में अगले दो से तीन महीने मांग काफी धीमी रही जिसकी वजह से मूंगफली दाने का निर्यात भाव इस सप्ताह की शुरुआत से घट रहा है। अमेरिका में मूंगफली की नई फसल की आवक उम्मीद से धीमी है क्योंकि टेक्सास में मौसम प्रतिकूल होने से मूंगफली की उपज अनुमान से कम आने की संभावना है। अमेरिका में पीनट बटर की मांग लगातार बढ़ रही है लेकिन अन्य उपयोग के लिए मूंगफली की मांग कमजोर है। अर्ज़ेंटीना में मूंगफली की बुवाई 95 फीसदी पूरी हो चुकी है। बुवाई बीते वर्ष की तुलना में 6-7 फीसदी बढ़ी है। वहां मूंगफली की फसल के लिए मौसम और बारिश अनुकूल है। ब्राजील में मूंगफली की बुवाई 90 फीसदी पूरी हो चुकी है। मूंगफली की बुवाई बीते साल की तुलना में 10-15 फीसदी बढ़ी है। ब्राजील से मूंगफली तेल का निर्यात जनवरी से अक्टूबर के दौरान बीते वर्ष की समान अवधि से 32.49 फीसदी घटा है। जबकि, मूंगफली दाने का निर्यात 4.95 फीसदी बढ़ा है। ब्राजील से मूंगफली तेल का सबसे ज्यादा निर्यात चीन को हुआ है।