• शनिवार, 04 मई, 2024

गेहूं का वैश्विक उत्पादन 78.30 करोड़ टन होने की संभावना 

हमारे प्रतिनिधि

मुंबई। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने अपनी वर्ष 2023-24 की दिसंबर महीने की रिपोर्ट में गेहूं का उत्पादन बढ़ने की बात कही है लेकिन यह बीते साल के रिकॉर्ड स्तर से कम रहेगा। आस्ट्रेलिया और कनाडा में गेहूं का उत्पादन बढ़ेगा लेकिन यह पूर्व वर्ष की तुलना में क्रमशब् 37 और 7 प्रतिशत कम रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कमी भारत, अर्ज़ेंटीना और कज़ाखस्तान में उपज घटने से होगी। गेहूं के वैश्विक स्टॉक में बढ़ोतरी की बात कही गई है लेकिन यह वर्ष 2015-16 की तुलना के स्तर से कम होगा। यूएसडीए ने वर्ष 2023-24 सीजन के लिए गेहूं के औसत भाव को 10 सेंटस बढाकर 7.30 डॉलर प्रति बुशेल किया है। यूएसडीए के मुताबिक वर्ष 2023-24 में गेहूं का वैश्विक उत्पादन 78.30 करोड़ टन होने की संभावना है। यह अनुमान नवंबर महीने में 78.19 करोड़ टन था। यह उत्पादन वर्ष 2022-23 में 78.96 करोड़ टन और वर्ष 2021-22 में 78 करोड़ टन रहा। वर्ष 2023-24 में भारत में गेहूं का उत्पादन 11.05 करोड़ टन रहने का अनुमान है जबकि, यह वर्ष 2022-23 के लिए 10.40 करोड़ टन अधिक जानकारी के लिए हमारा ई-पेपर पढ़ें