• शुक्रवार, 03 मई, 2024

चीनी का स्टॉक बढ़ने से मिलें कम दाम पर बिकवाल : जीरा में मंदी की धारणा  

इंदौर केंद्र सरकार द्वारा शक्कर उत्पादन में  इथेनॉल बाय प्राडक्ट का उत्पादन  बंद करने और  फिर चालू करने  के आदेश प्रसारित  हुआ बताया जा रहा है   हांलाकि  शक्कर का अतिरिक्त सरकारी कोटा जारी होने  से शक्कर की बाजार मांग मे आई कमी से  शक्कर पर भाव मंदे बन गये है हांलाकि गन्ने के अच्छे उत्पादन आने और पिराई अच्छी बनने  से उत्पादन की मात्राा बढ रही होने की हवा है इससे शक्क मिलो मे स्टॉक बढ रहा बताया जा रहा है  और मिले  शक्कर पर भाव घटाकर बेच रही बताया जा रहा है इससे शक्कर  गत् हप्ते मंदी रही भाव 3900-3925-3950 रू तक  नीचे मे ंआ गये बताया जा रहा है   शक्कर पर रही मंदी का अन्य कारण वैवाहिकी मांग , त्योंहारी मांग में भारी कमी आना बताया जा रहा है   थोक मंडियो में शक्कर की आवके बढकर 5 से 6 गाडी तक की होना बताया गया है   नारियल की मांग में भारी कमी आई होने