• सोमवार, 29 अप्रैल, 2024

मांग के अभाव से सोया और पामतेल में मंदी 

हमारे संवाददाता

इंदौर गत् हप्ते खाद्य तेलो पर वैश्विक कमजोर फडामेंटल के कारण मिला जुला रूख भाव पर रहा हांलाकि तेजी कम  मंदी का दौर ज्यादा रहा पर अधिक प्रभावी मंदी नही थी   खाद्य तेल विश्लेषक रिसर्च हाउस के अनुसार दिसबंर में वैश्विक खाद्य तेल भंडार स्थिर रहने की संभावना है चीन की चल रही कमजोर मांग और कई देशों में वहां के अन्य खाद्य तेल से चल रही मूल्य स्पर्धा  से भविष्य सोया पाम तेल में मांग की कमजोर स्थिति रहने की संभावना प्रतीत हो रही है