• गुरुवार, 02 मई, 2024

चीनी में जोरदार तेजी के बाद भाव उच्च स्तर पर स्थिर  

गोला तेज, नारियल में मंदी

हमारे संवाददाता

इस वर्ष भी शक्कर का उत्पादन में कमी बताई जा रही है । शक्कर में तेजी के पीछे शक्कर के बाय प्रोडक्ट इथथेनॉल की बढती उपयोगिता का होना बताया जा रहा है । श्राावण की प्रशादी मांग रहने और गत् हप्ते कुछ मां गरहने से हुई तेजी 3870 रू के बाद से स्थिर होना बताई जा रही थी । हांलाकि निर्यात मांग अभी कमजोर बताई जा रही है। अगर सरकार अगला काटा अधिक जारी करती है तो खुले बाजार में शक्कर में मंदी आ सकने की धारणा बताई जा रही है । पिछले एक पखवाडे में नारियल भाव स्थिर है । उत्पादक प्रदशो में मांग की कमी और स्थानीय मे भाराव रहने से भाव में तेजी नही आई । 250 भरती का भाव 1800-1850 रू बना रहा । श्राावण मास में इस बार गोले की मांग निकलने से गोला उत्पादक प्रदेशसों के साथ ही स्थानीय मंडी मे भी तेज होना बताया जा रहा था ।