• सोमवार, 29 अप्रैल, 2024

जी-20 लीडरशिप घोषणा से वैश्विक स्तर पर पड़ेगा सकारात्मक आर्थिक प्रभाव  

भारत सहित वैश्विक स्तर पर छोटे व्यवसाइयों के कारोबार में होगी व्यापक वृद्धि

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी को 13 सितम्बर 2023 को भेजे एक पत्र में जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 की शानदार सफलता के लिए उनकी सराहना की है और जी-20 शिखर सम्मेलन के समक्ष नेतृत्व करने पर साधुवाद दिया है।वहीं कैट ने कहा कि जी-20 की अभूतपूर्व सफलता से हमारे महान देश भारत को विश्व स्तर पर गरिमा बढी है।वहीं कैट की तरफ से आगे कहा गया है कि अब देश के पीएम मोदी की परिकल्पना के तहत भारत विश्व गुरु बनने की ओर बढ रहा है।ऐसे में कैट ने नई दिल्ली में एक मेगा अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा जताई है और  पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा है।

दरअसल कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने पीएम मोदी को भैजे पत्र में कहा है कि