स्थानीय समेत आसपास कपड़ा बाजार में पिछले सप्ताह से नवरात्रा शुरू हो जाने के साथ ही सूटिंग शर्टिंग, रेडीमेड समेत सभी महिला परिधानों में ग्राहकी खुलना शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों कपड़ा बाजार समेत सभी वस्तु बाजारों में महिला पुरुष उपभोक्ताओं की आवाजाही शुरू हो गई है ।जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी कपड़ा कारोबारी आगामी त्योहारी, वैवाहिक एवं शीतकालीन सीजन की तैयारी में लग गए हैं।