• रविवार, 05 मई, 2024

पानीपत में 350 उद्योग हर वर्ष निकाल रहे 700 टन जहरीला कचरा  

इस खतरनाक अपशिष्ट से वातावरण को बचाने के लिए उचित ढंग से निष्पादन जरूरी 

औद्योगिक नगर पानीपत में 700 टन से अधिक हैजेरड्स वेस्ट ( खतरनाक अपशिष्ट) निकलते हैं। इस खतरनाक अपशिष्ट का सही ढंग से निष्पादन जरूरी है। अन्यथ जन जीवन को भारी नुकसान हो सकता है। हैजेरड्स वेस्ट के उचित ढंग से निष्पादन के लिए जागरूक करने के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सेक्टर 25 सेक्टर 29 पार्ट 1-2 के उद्यमियों के लिए जागरुकता कैंप लगाया गया। कैंप में पानीपत डायर्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन अरोड़ा सहित उनकी टीम शामिल हुई। 

बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरओ भूपेंद्र चहल ने उद्यमियों को कहा कि जिन उद्योगों में हैजेरड्स वेस्ट निकल रहा है वे तुरंत अपने कंसेंट (आथोराइजेशन) बोर्ड से ले। आथोराइजेशन लेने की स्थिति में उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई हो सकती है।