• शुक्रवार, 03 मई, 2024

कैनवास की मांग कम होने से कपड़ा उत्पादक परेशान  

हमारे संवाददाता 

कपडे मे कराम कम होने से धागे का उठाव दिल्ली व आसपास की मंडियो मे कम ही हो रहा है। कपडे की माँग नही होने के कारण कपडा उत्पादक कपडा कम ही बना रहे है। कैनवास की माँग सबसे कम होने से कपडा उत्पादक परेषान है। गर्मी की आईटमो मे जरूर माँग बनी हुई है। जुलाई मास से स्कूलो के खुलने से बाजारो मे बस्ते की माँग निकलने की आस कारोबारी सजाये हुए है।  

 व्यापारीक सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली व आसपास की मंडियो मे पावरलूम पर बनने वाले कपडे की माँग जरूर कम होने से धागा मिले प्रभावित हुई है। धागा मिलों मे धागा कम उठने से मिलो के सामने तैयार स्टाक की निकासी बडी समस्या है। माँग कमजोर होने से मिलो ने भाव तोडकर के तैयार धागे को बेंच रहे है। बाजारो मे रिग फ्रेम व ओपन एंड की डाई क्वालिटी के धागो की माँग तो मेरठ, हापुड पिलखुवा, मुरादनगर सहित अनेक मंडियो मे कम ही हासे रही है।