• शुक्रवार, 03 मई, 2024

रक्षाबंधन पर्व पर बाजार में महिला परिधानों की अच्छी ग्राहकी

स्थानीय समेत आसपास कपड़ा बाजार में भाई बहन के प्रेम पर्व रक्षाबंधन पर्व आगमन से एक सप्ताह पूर्व ही महिला एवं पुरुष उपभोक्ताओं ने महिला परिधानों समेत विभिन्न प्रकार की खरीदारी शुरू कर दी। इसके तहत बाजारों में महिलाओं की खरीदारी की होड़ मच गई । विशेषकर साड़ी लेडीज सूट , बांधेज चुनरी लहेरिया एवं सूरत की प्रिंटेड साड़ियों की की खरीदारी की होड़ मच गयी। विशेषकर धन राखी एवं महिला परिधानों साड़ी की दुकानों पर खर्च हो रहा है। रक्षाबंधन पर्व के चलते बाजार में किराना व्यापारियों के पास में भी सूखे मेवे की बिक्री परवान पर रही। इसी प्रकार नारियल गोला सूखा मेवा एवं मावे की मिठाई ,घेवर ,फैंणी एवं फल आदि की खरीदारी की गई । यह सिलसिला श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व तक चलने की संभावना है । इसी प्रकार गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय के चहुं ओर बाजार में सैंकड़ों दुकानें राखी की सजी हुई है । बाजार में राखी की बहार छाई हुई है। राखी विक्रेताओं के अनुसार पांच रुपए से लेकर 150 रूपए की रेंज के प्रति रुझान बना हुआ है।