• सोमवार, 29 अप्रैल, 2024

एसआरटीईपीसी अब `मेटेक्सील' के नए नाम से और नए लोगो के साथ पहचानी जाएगी   

टेक्निकल टेक्सटाइल क्षेत्र में 24 कंपनियों को दिया गया निर्यात अवार्ड 

मुंबई दी सिंथेटिक एंड रेयान टैक्सटाइल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एसआरटीईपीसी) अब मैन मेड एंड टेक्निकल टेक्सटाइल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (मेटेक्सील) के नए नाम से और नए लोगो के साथ पहचानी जाएगी,ऐसा काउंसिल के चेयरमैन भद्रेश दोढिया ने बताया. 

 काउंसिल के तत्वावधान में 12 सितंबर को मुंबई में टेक्निकल टैक्सटाइल क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 24 कंपनियों को निर्यात अवार्ड केंद्रीय टेक्सटाइल्स राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश के हस्ते प्रदान किया गया. निर्यात अवार्ड प्राप्त करने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अरविंद लिमिटेड,वेलस्पन लिमिटेड,लॉयल टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड,श्रीराम रेयान्स,बॉम्बे ड्राइंग आदि का समावेश है. 

 इस निर्यात समारोह में केंद्रीय टेक्सटाइल्स मंत्रालय, व्यापार उद्योग मंत्रालय, डीजीएफटी, कस्टम विभाग के उच्चाधिकारी तथा टेक्निकल टेक्सटाइल उद्योग के अग्रणी उपस्थित रहे.