• शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024

वस्त्रोद्योग- टेक्सटाइल क्षेत्र के विकास हेतु बिजली की दर घटाने की जरूरत  

हमारे संवाददाता 

महाराष्ट्र राज्य में कृषि क्षेत्र ही सबसे बड़े पैमाने पर रोजगार देनेवाला उद्योग है। इस क्षेत्र के बाद में नं. 2 पर वस्त्रोद्योग- टेक्सटाइल क्षेत्र से आर्थिक क्षेत्र और रोजगार व्यवसाय को आगे लेकर चलने वाला उद्योग क्षेत्र है। इस बात को ध्यान में लेते हुए राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री चंद्रकांत पाटील ने नये तौर पर वस्त्रोद्योग विकास के संदर्भ में राज्य के जाने-माने अनुभवी जानकर एवं कुशल व्यक्तित्व सम्पन्न 40 सदस्यों की वस्त्रोद्योग विकास संदर्भ में कमिटी स्थापित करके इनके द्वारा सुझाव आमंत्रित करते हुए इनके मार्गदर्शन पर ही राज्य की 2023-24 के लिए `नई वस्त्रोद्योग' नीति जाहिर की है।