हमारे संवाददाता
इस समय दिल्ली के चांदनी चौक व आसपास के विभिन्न थोक बाजारों की गली,कूचे,कटरों सहित नई सड़क के मालीवाड़ा,जोगीवाड़ा,चीराखाना,नया व पुराना मारवाड़ी कटरा जैसे थोक बाजारों की विभिन्न गलियों में महिला से संबंधित कपड़े जैसे कि साड़ियां,लहंगा चुनरी,लांचा,क्रॉप-टॉप,गाउन,गरारे व शरारे सहित आदि किस्मों में थोक बिक्री की धमक बढ रखी है और चालू वैवाहिक मौसम में होलाष्ट से पूर्व तक थोक कारोबारी गतिविधियां शानदार चलने की उम्मीद है।