• सोमवार, 29 अप्रैल, 2024

सूरत के बाजारों में दिवाली की रौनक : लाइटिंग बाजार में तेजी   

दो करोड़ रुपए की दिवाली की लाइटिंग बिक्री का अनुमान 

दिवाली के अब कुछ दिन बाकी हैं लेकिन अभी से सूरत के बाजारों में दिवाली की रौनक पूरी तरह जम गई है। देर से ही सही लेकिन ग्राहकों की भीड़ बाजारों में देखने को मिल रही है। दिवाली में घरों की सजावट की चीजवस्तुओं में दिवाली की लाइटिंग का आकर्षण पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। शहर में एक अनुमान के अनुसार आगामी चार से पांच दिनों में दो करोड़ रुपए से अधिक दिवाली की नई-नई डिजाइन की लाइटिंग की बिक्री होने का अनुमान है। 

शहर के पारस इलेक्ट्रॉनिक के व्यापारी विवेक पटेल कहते हैं कि, दिवाली के त्योहारों को लेकर मार्केट में तेजी दिखाई दे रही है। पिछले एक सप्ताह में रंग-बिरंगे बल्ब, हेलाजन, छोटी-बड़ी लाइट, कलरिंग लाइटिंग, डिस्को लाइट वस्तुओं की बिक्री अच्छी रही है। बाजार में नवरात्र से शुरू हुई तेजी दिवाली तक लाइटिंग की खरीदी चालू रहेगी। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में खरीदी जमने से व्यापारी काफी खुश है। अनुमानत: दो हजार करोड़ रुपए की आशा है।