• शुक्रवार, 03 मई, 2024

वूलन, होजियरी, कैशमीलोन व एक्रेलिक किस्मों के परिधान में बिक्री बढ़ी  

भीलवाड़ा सूटिंग आरएफडी डाईड फैब्रिक एवं डेनिम फैब्रिक में रु. 2/4 मीटर तक भाव बढ़ाकर बिकवाल

हमारे संवाददाता

इस समय दिल्ली के गांधीनगर थोक रेडीमेड वस्त्र बाजार में वूलन, होजरी, कैशमीलोन एक्रेलिक किस्मों के परिधान में सभी वर्ग़ों के लिए मांग अच्छी चल पड़ी है और आगे थेक बिक्री बढने की उम्मीद है।यद्यपि जैसा कि अब थोक कारोबार के लिहाज से शीतकालीन मौसम का समय काफी कम रह गया है।जिससे थोक व्यापारियों को सीमित अवधि में वूलन किस्मों के परिधानों के स्टॉक की जोरशोर से निकासी करनी पड़ेगी।जिससे कि अगले चरण के वैवाहिक त्योहारी सीजन के लिए तैयारी करने का मौका मिल सकेगा।जिससे ही सही मायने में थोक रेडीमेड वस्त्रों के व्यापारियों के समक्ष सकारात्मक रुख बना रहेगा।