• सोमवार, 29 अप्रैल, 2024

पापलीन, पेटीकोट, नाईटी क्लॉथ की मांग अच्छी  

हमारे संवाददाता

बालोतरा। सर्दी की अधिकता से उत्पादन बहुत कम हो पा रहा है। माना कि पापलीन, पेटीकोट, केशमेन्ट, नाईटी क्लॉथ के साथ स्थानीय अन्य उत्पादनों की मांग में ग्रे क्लॉथ के भावों में ईजाफा के बदौलत संतोषजनक वृद्धि परिलक्षित होने लगी है। औद्योगिक क्षेत्र में चहल-पहल और कार्य प्रक्रिया में सुधार का चित्र उभरता नजर रहा है। रिफाइनरी के प्रारंभ होने के पकाात औद्योगिक दृष्टि से इस क्षेत्र का विकास निश्चित नजर रहा है। भीमकाय अनेक उद्योगों के संस्थापित होने से क्षेत्र की समृद्धि और विकास में चारचांद लगेंगे।

लघु उद्योग भारती द्वारा उद्यमी सम्मेलन सम्मान समारोह मनाया गया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों, उद्यमियों के साथ प्रगतिशील नागरिकों की उपस्थिति रही। समारोह में वक्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के अलावा विकास हित नये आयामों को संस्थापित करने के संकेत दिये। केद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यमंत्री के. के. विश्नोई के साथ लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों की उपस्थिति और उनकी समर्पित संकल्पित उद्योगिक बढ़ावा के भावना ने नई संरचना का अर्ध्य चढ़ाया।