• मंगलवार, 07 मई, 2024

सूरत के हीरों और नवसारी के परिधान की गूंज सुनेगा विश्व : प्रधानमंत्री मोदी   

काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र की दो इकाइयां स्वदेशी तकनीक से लैस आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण : मोदी 

सूरत का हीरा उद्योग और नवसारी परिधान की गुंज अब पूरी दुनिया में सुनाई देगी ऐसा प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने नवसारी वांसी बोरसी में पीमए मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन के साथ सूरत-नवसारी के 44,216 करोड़ रुपए के विकास कामों का भी लोकापर्ण करते हुए कार्यक्रम में लोगों से कहा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कांकरापार परमाणु संयंत्र की दो यूनिट का भी लोकापर्ण किया। स्वदेशी टेक्नोलॉजी से सज्ज एटमिक सेंटर 700-800 मेगावॉट का है। प्रधानमंत्री ने दोनों यूनिट को मेक इंन इंडिया के उत्कृष्ट उदाहरण बताया। 

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी की गारंटी पूरा करने की गारंटी। मोदी की गारंटी सिर्फ योजनाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह गरीबों, वंचितों, हकदारों लाभार्थियों तक पहुंचाने की भी गारंटी है। पिछले सरकारों में गुजरात के आदिवासी इलाकों में मेडिकल कॉलेज बनाना एक सपने का सच हाने से जैसा है। लेकिन आज उमरगांव में अंबाजी के आदिवासी इलाकों में मेडिकल कॉलेजों की उपलब्धता सहित कई करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं को जन्म दिया है और जनजातियों के बीच ऊपर की ओर बदलाव आया है। उन्होंने विपक्ष और विशेषकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी कार्यशैली भाई-भतीजावाद नहीं, बल्कि प्रतिभा को बढ़ावा देना है।