• गुरुवार, 02 मई, 2024

बाहरगांव से बड़ी संख्या में खरीदी करने वाले व्यापारियों के आने से खुशी का माहौल   

गजानंद जैन- व्यापारी 

सूरत। सूरत कपड़ा उद्योग में कामकाज बढ़ने से व्यापारी खुश भी है और बाहरगांव से समय पर पेमेंट नहीं आने के कारण नाराज भी है। पडोसी राज्य राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तथा गुजरात के अनेक शहरों से व्यापारी खरीदी के लिए आ रहे हैं। साडी, सूट तथा ड्रेस मटेरियल्स की खरीदी शुरू हुई है।

खरीदी के लिए आनेवाले बारहगांव के व्यापारियों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर एडवांस में माल बुकिंग होकर सूरत से माल तुरंत रवाना हो ऐसी व्यापारियों की ईच्छा है। जबकि स्थानिय व्यापारी फिनिश्ड प्रोडक्ट की उपलब्धियों के आधार पर माल रवाना कर रहे हैं। और नहीं हो तो तीन से चार दिनों में रवाना होगा। ऐसी जानकारी दे रहे हैं। लेकिन पुराने पेमेंट नहीं आने के कारण व्यापारी परेशानी में पड़ गए हैं ।