• शनिवार, 27 अप्रैल, 2024

खेत मजदूरों को लेप्टोस्पारोसीस से सुरक्षा देगें विशेष प्रकार के जूते 

टेक्सटाइल रिसर्च संगठन मंत्रा ने तैयार किए विशेष जूते 

मानसून में खेतो में काम करने वाले खेत मजदूरों को प्राणीजन, जीवजन्तु अन्य रोगों से खतरा रहता है। विशेषकर खेत मजदूरों में लेप्टोस्पायरोसीस नामक रोग विशेष रूप से फैलता है। खेत मजदूर खेतों में काम करते समय पैरों में सही चप्पल पहने तो इस रोग पर काफी नियत्रंण किया जा सकता है। कपड़ा उद्योग में संशोधन का काम करती मेन मेक टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (मंत्रा) ने खेत मजदूरों के लिए विशेष प्रकार के जूतों पर काम कर रही है। संशोधन करके लेप्टो के सामने सुरक्षा देते जूते की डिजाइन तैयार की गई है।

मैन-मेड फैब्रिक (एमएमएफ) द्वारा सस्ता और हल्का जूता किस प्रकार से लेप्टो के सामने सुरक्षा देता है इसकी जानकारी मंत्रा ने एक मुलाकात के दौरान दी। फिलहाल जो मंत्रा के साथ जुड़े और 49 जितने अंतरराष्ट्रीय पेटेन्ट रखने वाले डेप्युटी डायरेक्टर डॉ. पंकज गांधी ने बताया कि, किसान और खेत मजदूर नंगे पैर काम करने से खेत में चूहे के मल मूत्र के बैक्टेरिया शरीर में प्रवेश करते हैं और इससे लेप्टोस्पायरोसीस फैलता है। जिसको लेकर खेतें में नंगे पैर काम करने वाले किसान बड़े स्तर पर शिकार होते हैं । मंत्रा में तैयार किए गए जूते पहनकर खेत मजदूर लेप्टोस्पासरोसीस के रोग से बचाव कर सकेंगे।